#unanews #himachalnews #navratri
प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मन्दिर में सोमवार से शुरू होने वाले असूज नवरात्रों को लेकर मां का दरबार रंग बिरंगे फूलों से सजा दिया गया है।देशी विदेशी फूलों से सजा चिंतपूर्णी मन्दिर बड़ा ही मनमोहक लग रहा है।वंही मेले के प्रबंधों को लेकर मन्दिर प्रशासन ने भी पुख्ता प्रबंध कर लिए हैं।इन नवरात्रों में चार सेक्टर बनाए गए हैं और तीन सौ के करीब पुलिस और होंमगार्ड व्यवस्था बनाने के लिए तैनात रहेंगे।नवरात्रों के दौरान मन्दिर सुबह चार बजे खुलेगा और रात दस बजे मन्दिर के कपाट बंद होंगे।भीड़ बढ़ने पर मन्दिर के खोलने और बन्द करने के समय को बढ़ाया जा सकता है।मंदिर अधिकारी बलबंत सिंह ने बताया कि इन नवरात्रों में श्रदालुओं को दर्शन पर्ची तीन जगह पर मिलेगी और बिना दर्शन पर्ची किसी भी श्रदालु को मंदिर जाने की अनुमति नहीं होगी।